Thursday, July 30, 2020

मोदी आज मॉरिशस के सुप्रीम कोर्ट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे, भारत की मदद से इसे तैयार किया गया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मॉरिशस के सुप्रीम कोर्ट की नई बिल्डिंग का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे। मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जगन्नाथ भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में कोर्ट के जज, कानून विभाग के अफसर और दोनों देशों के कई नामी लोग शामिल होंगे। कोर्ट की नई बिल्डिंग राजधानी पोर्ट लुईस में बनाई गई है। इसको तैयार करने में भारत ने सहयोग दिया है।

2016 में भारत ने मॉरिशस को 35.3 करोड़ डॉलर का विशेष आर्थिक पैकेज दिया था। इससे यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट की नई बिल्डिंग इसी कड़ी का हिस्सा है। 100 बेड का एक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल भी तैैयार किया जा रहा है।

मोदी ने मॉरिशस की मेट्रो परियोजना का भी उद्घाटन किया था

2019 में मोदी ने मॉरिशस के प्रधानमंत्री के साथ वहां के मेट्रो एक्सप्रेस और एक अस्पताल के प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया था। भारत की मदद से तैयार की जा रही मेट्रो परियोजना के तहत सितंबर 2019 में ही 12 किमी. लाइन बिछा ली गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह फोटो दिसंबर 2019 की है। तब मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जगन्नाथ भारत आए थे। नई दिल्ली में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।- फाइल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hTz8xR
via IFTTT

Recommended Recipe for you: