Wednesday, September 30, 2020

प्रेसिडेंशियल डिबेट में बाइडेन का आरोप- ट्रम्प जोकर और झूठे, उन्होंने देश को बांटा; ट्रम्प बोले- ओबामा के दौर में ज्यादा नस्लीय बंटवारा हुआ

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के दो उम्मीदवारों के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई । राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उन्हें चुनौती दे रहे डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच ओहायो के क्लीवलैंड में 90 मिनट की बहस हुई। कोरोना को लेकर बाइडेन ने आरोप लगाए कि राष्ट्रपति के पास बीमारी की रोकथाम का कोई प्लान नहीं है। ट्रम्प ने कहा कि अगर इस वक्त सत्ता में बाइडेन होते तो 20 करोड़ मौतें हो चुकी होतीं। बाइडेन ने ट्रम्प को झूठा और जोकर तक कह दिया।

मॉडरेटर फॉक्स न्यूज के एंकर क्रिस वॉलेस थे। 2016 में ट्रम्प और हिलेरी क्लिंटन की पहली डिबेट भी वॉलेस ने ही कराई थी। हॉल में सिटिंग अरेंजमेंट सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही किया गया था। ट्रम्प की पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका भी मौजूद रहीं। दोनों कैंडिडेट्स को क्लीवलैंड के सैमसन पवेलियन पहुंचना था। ट्रम्प स्थानीय समयानुसार रात 8:31 बजे, जबकि बाइडेन 8:33 बजे पहुंचे। स्टेज पर पहुंचने से पहले उन्होंने सलाहकारों से बातचीत की।

दोनों ने किस मुद्दे पर क्या तर्क रखे

सुप्रीम कोर्ट

बाइडेन : डेमोक्रेट कैंडिडेट बाइडेन ने कहा- चुनाव बिल्कुल सामने हैं। लिहाजा, ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन को परंपराओं का ध्यान रखते हुए नए जज को तौर पर एमी कोने बैरेट का नाम नहीं चुनना चाहिए। अमेरिकी लोगों को इस प्रस्ताव और नियुक्ति पर सवाल पूछने का हक है। चुनाव प्रक्रिया के बीच में इस तरह की नियुक्ति ठीक नहीं है। हमे चुनाव नतीजों का इंतजार करना चाहिए।

ट्रम्प : राष्ट्रपति के तौर पर मेरे पास यह अधिकार है कि मैं सुप्रीम कोर्ट में जज की नियुक्ति कर सकूं। चुनाव से इसका कोई लेना-देना नहीं हैं। हर चुनाव के अपने प्रभाव होते हैं। लेकिन, बाइडेन यह क्यों भूल जाते हैं कि नियुक्ति को आखिरकार सीनेट से मंजूरी लेने की प्रक्रिया है। हम भी इसका पालन करेंगे। हमारे पास बहुमत भी है। आप ये क्यों भूल जाते हैं कि चार साल पहले सीनेट के मेजॉरिटी लीडर मिच मैक्डोनेल ने मेरिक गारलैंड की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति रोक दी थी। तब तो आपकी पार्टी के बराक ओबामा ही राष्ट्रपति थे।

बाइडेन ने कहा- शटअप

डिबेट के दौरान बाइडेन कुछ बोल रहे थे। इसी दौरान ट्रम्प ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर बाइडेन भड़क गए। उन्होंने कहा- शटअप मैन। यानी आप चुप रहिए। मामला सुप्रीम कोर्ट से संबंधित था। हालांकि, बाइडेन यहां फंस भी गए। दरअसल, बाइडेन ने सुप्रीम कोर्ट में एमी कोने बैरेट की नियुक्ति का विरोध किया तो ट्रम्प ने फौरन उन्हें बराक ओबामा के कार्यकाल की याद दिला दी।

कोरोनावायरस

बाइडेन : ये शर्म की बात है कि अमेरिका जैसे विकसित देश में 2 लाख लोग महामारी की वजह से जान गंवा चुके हैं। सच्चाई तो ये है कि राष्ट्रपति ट्रम्प और उनकी एडमिनिस्ट्रेशन के पास इससे निपटने का कोई प्लान नहीं है। फरवरी तो तक तो उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि ये कितना गंभीर मामला है। वे जनता से इसे छिपाना चाहते थे। मैं राष्ट्रपति होता तो हेल्थ केयर वर्कर्स और जनता दोनों को बचाता।

ट्रम्प: अगर मैं ये कहता हूं कि कोरोना चीन की वजह से फैला तो इसमें क्या गलत है? देश के ज्यादातर गवर्नर मेरा समर्थन करते हैं। उनका कहना है कि मैंने शानदार काम किया। इसमें आपकी पार्टी की सरकारें और गवर्नर भी शामिल हैं। और यह मत भूलिए कि सिर्फ चंद हफ्तों में हमारे पास वैक्सीन होगी। अब बहुत कम लोगों की मौत हो रही है। मैं चैलेंज करता हूं कि अगर आप राष्ट्रपति होते तो जो मैंने कर दिखाया वो आप कभी नहीं कर पाते। आप राष्ट्रपति होते तो 20 करोड़ लोग मारे जाते।

ट्रम्प का तंज : इतना बड़ा मास्क कभी नहीं देखा

डिबेट से पहले भी कई बार ट्रम्प बाइडेन के मास्क पर तंज कस चुके हैं। यहां भी यही किया। कहा- वे जितना बड़ा मास्क लगाते हैं, उतना बड़ा मास्क लगाए मैंने कभी किसी को नहीं देखा। इस पर मॉडरेटर वॉलेस ने पूछा- प्रेसिडेंट आप मास्क क्यों नहीं लगाते। जबकि आपके हेल्थ अफसर भी यही सलाह देते हैं। इस पर ट्रम्प ने कहा- ऐसा नहीं है कि मैं मास्क नहीं लगाता। जब जरूरत होती है तो जरूर लगाता हूं। लोग मेरे बड़ी रैलियां करने पर सवाल उठा रहे हैं। जरा बताइए। अगर मैं इंडोर रैलियां या कार्यक्रम करता तो क्या होता। हमने सुरक्षित तरीके से रैलियां की हैं। लोग जानते हैं कि मैं क्या कर रहा हूं और क्या कह रहा हूं। यही वजह है कि लोग मुझे ही अगले राष्ट्रपति के तौर पर चुनना चाहते हैं।

इनकम टैक्स

बहस के बीच ही ट्रम्प और बाइडेन के बीच इनकम टैक्स का मुद्दा भी आया। न्यूयॉर्क टाइम्स ने दावा किया था कि ट्रम्प ने 10 साल तक टैक्स ही नहीं भरा था। ट्रम्प ने दावा किया कि उन्होंने लाखों डॉलर इनकम टैक्स भरा और इसके सबूत उनके पास मौजूद हैं। मॉडरेटर वॉलेस को उन्होंने यही जवाब दिया। कहा- मैंने लाखों डॉलर टैक्स जमा किया है। इसका ऑडिट चल रहा है। जैसे ही ये खत्म होगा, सच्चाई दुनिया के सामने आ जाएगी। इस पर बाइडेन डिफेंसिव नजर आए। उन्होंने बात बदलने की कोशिश की। कहा- राष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल में अर्थव्यवस्था को ठीक से नहीं संभाला। बाइडेन ने कहा- आप, अमेरिकी इतिहास के सबसे बदतर राष्ट्रपति साबित हुए हैं।

अर्थव्यवस्था

बाइडेन : महामारी के दौरान ट्रम्प जैसे अरबपतियों ने खूब फायदा उठाया। लोगों को यह देखना चाहिए कि हमारे राष्ट्रपति ने अरबपति होने का कैसे फायदा उठाया। उन्होंने टैक्स के तौर पर सिर्फ 750 डॉलर दिए। अखबार यह रिपोर्ट छाप रहे हैं। देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है। आपको याद रखना होगा कि जब तक कोविड-19 से नहीं निपटेंगे। तब तक आर्थिक हालात भी नहीं सुधरेंगे।ट्रम्प : मैंने कभी नहीं कहा कि बाजार बंद रखो। देश को बंद कर दो। अगर आप होते तो तो पूरा देश बंद कर देते। हमने महामारी के दौर में भी इकोनॉमी को बेहतरीन तरीके से संभाला। इसके सबूत मौजूद हैं। आप तो देश बंद करने की बात कह रहे थे। हमें ऐसा व्यक्ति बिल्कुल मंजूर नहीं जो कहे कि महामारी है तो देश में हर चीज बंद कर दो। हम महामारी से भी निपट रहे हैं और अर्थव्यवस्था भी ठीक कर रहे हैं।

नस्लीय हिंसा

बाइडेन : ट्रम्प के दौर में नस्लीय हिंसा बढ़ी। वे नफरत की सियासत कर रहे हैं। उन्होंने देश को नस्ल के आधार पर बांटने की साजिश रची है। यह मत भूलिए कि उन्होंने 2017 में श्वेतों को बेहतर बताने के लिए रैली की थी। उनकी तरह कोई बांटने वाले भाषण नहीं देता। जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद व्हाइट हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन और हिंसा हुई। राष्ट्रपति उस वक्त चर्च के सामने फोटो खिंचाने पहुंच गए थे। उन्होंने अश्वेत अमेरिकियों के लिए कुछ नहीं किया।

ट्रम्प : आप अश्वेतों की राजनीति क्यों कर रहे हैं। मेरे कार्यकाल में सबसे ज्यादा अश्वेत जेल से बाहर आए। आपकी सरकार ने तो उनका इस्तेमाल किया। कुछ शब्द बोलने वाले नहीं होते। आप गंदी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। बाइडेन की सोच ही खराब है। हमने देश में समानता का अधिकार सबको देने के लिए सख्त कदम उठाए। कुछ लोग (बाइडेन की तरफ इशारा) लोगों को भड़का रहे हैं और उन्हें अपनी सियासत के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं। मैं ये होने नहीं दूंगा। बाइडेन ने टोका और कहा- आप खुद नस्लवादी हैं। ट्रम्प ने कहा- ओबामा के कार्यकाल में आप उप राष्ट्रपति थे। उस दौर में सबसे ज्यादा नस्लीय बंटवारा हुआ। आप तो अश्वेतों की बात तक नहीं करते थे।

आंतरिक सुरक्षा

अमेरिका में पिछले दिनों नस्लीय हिंसा की कई घटनाए हुईं। डेमोक्रेट पार्टी और बाइडेन ने अश्वेतों के वोट पाने के लिए पुलिस की फंडिंग रोकने की मांग की थी। लेकिन, डिबेट के दौरान इस मामले पर बाइडेन पलटी मारते नजर आए।

बाइडेन : मैं पुलिस की फंडिंग बंद करने का समर्थन नहीं करता। मेरे समर्थकों ने भी ऐसा कभी नहीं कहा। हम पुलिस सुधारों का समर्थन करते हैं। पुलिस को ज्यादा पैसे की जरूरत है। हिंसा के दोषियों को सजा जरूर मिलना चाहिए। हमारे राष्ट्रपति पुतिन की कठपुतली की तरह काम करते हैं। आपने हमारे शहीद सैनिकों को पराजित योद्धा कहा।ट्रम्प : सच्चाई सामने है। पिछले कुछ महीनों में डेमोक्रेट्स के भाषण या बयान उठाकर देख लेना काफी होगा। इसमें कोई दो राय नहीं कि हिंसा के पीछे लेफ्ट विंग (डेमोक्रेट्स) का हाथ है। राइट विंग या श्वेतों पर इसे भड़काने का आरोप सिर्फ मुद्दे को भटकाना है।

क्लाइमेट चेंज

बाइडेन : क्लाइमेट चेंज के मुद्दे पर आपका क्या प्लान है। कार्बन एमीशन (कार्बन उत्सर्जन) को आप कैसे कम करेंगे। ग्रीन एनर्जी और इससे जुड़े जॉब्स को लेकर क्या करेंगे। मैं पेरिस क्लाइमेट एग्रीमेंट को फिर लागू करूंगा। आप तो इस समझौते को तोड़ चुके हैं।ट्रम्प : हर चीज इंसान के काबू में नहीं होती। मैं क्लाइमेट चेंज के मुद्दे पर नई डील करना चाहता हूं। इंसान एक सीमा तक ही इस मुद्दे पर काम कर सकता है। हम हवा को और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। हमें फॉरेस्ट मैनेजमेंट सुधारना होगा, ताकि जंगलों में आग न लगे।

वोटिंग

बाइडेन : राष्ट्रपति लोगों को वोटिंग के मामले में डरा रहे हैं। वे कहते हैं कि मेल से वोटिंग में फ्रॉड यानी धोखाधड़ी हो सकती है। वे चाहते हैं कि लोग वोटिंग ही न करें। हम चाहते हैं कि लोग ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करें। ट्रम्प हारे तो उन्हें कुर्सी छोड़नी ही पड़ेगी।

ट्रम्प : मैंने वोटिंग को लेकर जो चिंताएं जाहिर की हैं, उनका समर्थन एफबीआई डायरेक्टर ने भी किया है। इस बार कुछ ऐसा हो सकता है जो पहले कभी नहीं हुआ होगा। हो सकता है कि हमें कई महीनों तक नतीजे ही पता न लग सकें। हो सकता है कि सुप्रीम कोर्ट में यह फैसला हो कि कौन हारा और कौन जीता। दो बाते हैं। अगर एमी कोने बैरेट सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त हो जाती हैं और सुप्रीम कोर्ट में ही जीत-हार का फैसला होता है तो यह हमारे पक्ष में 6-3 से होगा।

हंटर ने यूक्रेन में बिजनेस क्यों किया?

बाइडेन के दूसरे बेटे का नाम रॉबर्ट हंटर बाइडेन है। उन्हें हंटर के नाम से ज्यादा जाना जाता है। हंटर पर आरोप है कि उन्होंने यूक्रेन की एक कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में रहते हुए उसे फायदा पहुंचाया। तब जो बाइडेन उप राष्ट्रपति थे। अमेरिकी मीडिया ने इससे संबंधित सबूत भी पेश किए थे। कहा जाता है कि हंटर ने पिता के ओहदे का फायदा उठाया और इसी वजह से प्रशासन चुप रहा। ट्रम्प ने यही मुद्दा उठाया। कहा- हंटर ने लाखों डॉलर कमाए और देश को नुकसान पहुंचाया। यूक्रेन तो छोड़िए मॉस्को के मेयर से भी पैसा लिया और थोड़ा बहुत नहीं बल्कि लाखों डॉलर हासिल किए। हमने सीनेट को इसके सबूत दिए।

बाइडेन ने आरोप खारिज कर दिया। कहा- मेरे बेटे ने कोई पैसा नहीं लिया। मैं चाहूं तो रातभर राष्ट्रपति के परिवार के कारनामों पर बात कर सकता हूं। लेकिन, अब बहुत हुआ। इसे बंद करना चाहिए। उनके बच्चे व्हाइट हाउस में काम कर रहे हैं और कैम्पेन में भी हिस्सा ले रहे हैं। उनकी वजह से चीन ने हमारे देश में चोरी की।

ये भी पढ़ें

ट्रम्प बोले- आज बाइडेन प्रेसिडेंट होते तो देश में कोरोना से 20 करोड़ मौतें हो जातीं, 90 मिनट की डिबेट में बाइडेन ने 2 और ट्रम्प ने 10 झूठ बोले



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओहियो में बुधवार सुबह (भारतीय समय के अनुसार सुबह 6.30 बजे) राष्ट्रपति ट्रम्प और डेमोक्रेट उम्मीदवार डो बाइडेन के बीच पहली बहस हुई। (फाइल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/348c2yo
via IFTTT

General Atlantic invests Rs 3,675 crore in Mukesh Ambani's Reliance Retail


via Top Technology News | Latest Technology & Startups Industry Information and Updates: ET Tech : ETtech.com https://ift.tt/3cJO28K

नीति आयोग के सदस्य बोले- सर्दियों में ज्यादा खतरनाक हो सकता है कोरोना वायरस

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के रोजाना केस अब 80 हजार के पार पहुंच गए हैं। जिस वजह से देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 62 लाख हो गई है। धीरे-धीरे गर्मी खत्म हो रही है और सर्दियों का सीजन

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/3ifTG3B
via IFTTT

बाबरी मस्जिद विध्वंस: थोड़ी देर में फैसला, कोर्ट नहीं पहुंचेंगे आडवाणी-जोशी और उमा भारती

लखनऊ: Babri Masjid demolition case verdict: बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में विशेष केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की अदालत आज यानी 30 सितंबर को अपना फैसला सुनाएगी। अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद को विध्वंस किया गया था। इस मामले

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/3jjrWMW
via IFTTT

US Presidential debate: डोनाल्‍ड ट्रंप से बोले जो बाइडेन- Shut Up!

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनावों में अब बस 35 दिन शेष हैं। राष्‍ट्रपति चुनावों से पहले उम्‍मीदवारों के बीच बहस की शुरुआत हो गई है। पहली बहस का आयोजन मंगलवार को हुई और यह एक लाइव टेलीकास्‍ट था। इस दौरान डेमोक्रे‍टिक पार्टी

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/36faqFP
via IFTTT

अमिताभ बच्चन का ऑर्गन डोनर बनने का ऐलान, शेयर की ग्रीन रिबन की तस्वीर, यूजर्स बोले-'आपको तो Hepatitis B था'

मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ऑर्गन डोनेट करने का ऐलान किया है, उन्होंने ये बात Twitter के जरिए लोगों को दी है, उन्होंने Twitter पर लिखा है कि मैं एक शपथ ले चुका हूं कि ऑर्गन डोनर हूं, मैंने

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/36kfV6g
via IFTTT

वॉल्ट डिज्नी ने कहा- 28 हजार कर्मचारियों की छंटनी करेंगे, हालात बहुत मुश्किल; दुनिया में 3.38 करोड़ केस

दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 3.38 करोड़ से ज्यादा हो गया है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2 करोड़ 51 लाख 45 हजार 067 से ज्यादा हो चुकी है। मरने वालों का आंकड़ा 10.12 लाख के पार हो चुका है। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने मंगलवार रात जारी बयान में कहा कि थीम पार्क में कम लोगों के आने की वजह से उसके बिजनेस पर गंभीर असर हुआ है। कंपनी के मुताबिक, वो 28 हजार कर्मचारियों की छंटनी करेगी। फ्रांस में संक्रमण की दूसरी लहर में मामले फिर तेजी से बढ़े हैं।

वॉल्ट डिज्नी ने क्या कहा
द गार्डियन के मुताबिक, वॉल्ट डिज्नी कंपनी थीम पार्क बिजनेस सेक्टर में 28 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। कंपनी के मुताबिक, उसके थीम पार्क में आने वाले लोगों की संख्या काफी कम हुई है। इसकी वजह महामारी है। लिहाजा, कंपनी को यह मुश्किल फैसला लेना पड़ रहा है। कंपनी के एक अफसर जोस डीएमरो ने कहा- आप सोच सकते हैं कि एक कंपनी के तौर पर यह फैसला हमारे लिए कितना मुश्किल होगा। कई महीनों से हमारा मैनेजमेंट इस बारे में कोशिश कर रहा था कि लोगों की नौकरी बचाई जाए। हमने कई कदम भी उठाए। लेकिन, अब ये फैसला भी लेना ही होगा।

फ्लोरिडा, पेरिस, शंघाई, जापान और हॉन्गकॉन्ग में कंपनी के थीम पार्क खोले तो जा चुके हैं, लेकिन यहां आने वाले लोगों की संख्या बहुत कम है। कैलिफोर्निया में इसके दोनों पार्क अब भी बंद हैं।

स्पेन : हर कीमत पर संक्रमण रोकेंगे
स्पेन सरकार ने साफ कर दिया है कि देश में संक्रमण की लहर को रोकने के लिए वो हर मुमकिन कदम उठाएगी। सरकार का यह सख्त बयान मैड्रिड लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के एक दिन पहले दिए गए उसे बयान के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि केंद्र सरकार के कदमों से पटरी पर आ रहे कारोबार को फिर नुकसान हो सकता है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने सोमवार को कहा था- यूरोपीय देशों और खासकर पड़ोसी देश फ्रांस में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लिहाजा, सरकार को कठोर कदम उठाने होंगे। कुछ खबरों में कहा गया कि स्पेन सरकार सीमाएं बंद करने पर भी विचार कर रही है। हालांकि, सरकार ने इन खबरों का खंडन कर दिया है।

मैड्रिड की एक सड़क से गुजरती महिला। यहां लोकल एडमिनिस्ट्रेशन किसी भी तरह के प्रतिबंधों का विरोध कर रहा है। वहीं, केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे। (फाइल)

साउथ कोरिया: सरकार ने कहा- सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
साउथ कोरिया में सोमवार को 39 नए केस सामने आए। हालांकि केसों में हल्की गिरावट भी देखी गई है। इसके बावजूद सरकार ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाए। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, छुट्टियों में लाखों लोग घूमने का प्लान बना चुके हैं। इससे महामारी फैलने का खतरा हो सकता है। देश में 23 हजार 699 केस हैं, 407 मौतें हुई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कैलिफोर्निया के वॉल्ट डिज्नी थीम पार्क में सेल्फी लेते पर्यटक। कंपनी ने कहा है कि मुश्किल हालात को देखते हुए वो 28 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। (फाइल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EIznho
via IFTTT

24 घंटों के भीतर आए कोरोना के 80 हजार से ज्यादा केस, कुल मामले 62 लाख के पार

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 80,472 नए मामले सामने आए हैं और 1,179 मरीजों

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/2SavIvV
via IFTTT

लुफ्थांसा एयरलाइंस ने भारत के लिए फ्लाइट्स को 20 अक्‍टूबर तक किया कैंसिल

नई दिल्‍ली। जर्मनी की एयरलाइन लुफ्थांसा ने बुधवार से 20 अक्‍टूबर तक भारत के लिए अपनी सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है। लु्फ्थांसा ने पूर्वनियोजित फ्लाइट शेड्यूल को कैंसिल करने के फैसले को एक 'असाधारण बहिष्‍कार' करार दिया है। एयरलाइन

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/3cGMmwG
via IFTTT

US Elections 2020: पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया आरोप, कहा-कोरोना वायरस से मौत पर नहीं द‍िया सही आंकड़ा

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले आज डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन के बीच पहली बहस हुई। इस बहस के दौरान कोरोना वायरस को लेकर जो बिडेन ने ट्रंप को घेरा। बहस के दौरान जो बिडेन

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/3kWS6Fy
via IFTTT

हाथरस मामले को लेकर सीएम योगी पर बरसीं प्रियंका गांधी, बोलीं- इस्तीफा दो, आपके शासन में अन्याय का बोलबाला

नई दिल्ली। हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मंगलवार को मौत हो गई। जिसके बाद देर रात भारी पुलिसबल की मौजूदगी में ही परिवार की मर्जी के बिना उसका हाथरस में अंतिम संस्कार किया गया। इस मामले में विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/3igxhmw
via IFTTT

सुशांत की विसरा रिपोर्ट पर एम्स की सफाई, CBI को सौंपी रिपोर्ट, मीडिया में चल रही अटकलों की पुष्टि नहीं कर सकते

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के विसरा रिपोर्ट को लेकर मीडिया में चल रही खबरों को नकारते हुए एम्स के मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष से सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है। एम्स

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/2S7QbBL
via IFTTT

यूपी पुलिस ने रातोंरात कराया पीड़िता का अंतिम संस्‍कार, राहुल गांधी ने कहा- 'ये अपमानजनक और अन्यायपूर्ण'

लखनऊ। हाथरस गैंगरेप की पीड़िता ने 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिसके बाद यूपी सरकार लोगों और विपक्ष के निशाने पर हैं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर यूपी की

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/3cIgVlz
via IFTTT

चीन ने लद्दाख को बताया भारत का गैर-कानूनी हिस्‍सा, कहा-हम इसके अस्तित्‍व को नहीं मानते हैं

बीजिंग। चीन ने भारत के संघ शासित प्रदेश लद्दाख के बारे में नई टिप्‍पणी करके एक बार फिर से विवाद पैदा कर दिया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता की तरफ से ग्‍लोबल टाइम्‍स के साथ बातचीत में लद्दाख को

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/2GixlVU
via IFTTT

Maharashtra: ठाणे में एक कंपनी में लगी भीषण आग,दमकल के वाहन मौके पर

मुंबई। महाराष्ट्र के पश्चिमी ठाणे में स्थित एक कार्यालय में बुधवार सुबह भीषण आग लग गयी। आग की सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/3id2vLl
via IFTTT

US Elections 2020: डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन की पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में आया भारत का नाम

नई दिल्ली। US Presidential Election Debate 2020. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 35 दिनों का वक्त बचा है। अमेरिका में 3 नवबंर को होने वाले चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप( Donald Trump) और जो बिडेन के बीच तीन बार आमने-सामने

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/3ieKXPb
via IFTTT

Hathras Gangrape: भारी हंगामे और विरोध के बीच देर रात गैंगरेप पीड़िता का कराया गया अंतिम संस्कार, कांग्रेस ने साधा निशाना, Video

नई दिल्ली। हाथरस गैंगरेप मामले में देर रात गैंगरेप पीड़िता का शव दिल्ली के हाथरस पहुंचा, जहां पीड़िता के शव को लेकर गांव वालों ने भारी हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया । भारी हंगामे और विरोध प्रदर्शन के बीच पीड़िुता का

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/3cOZf7Z
via IFTTT

Hathras Gangrape: भारी हंगामे और विरोध के बीच देर रात गैंगरेप पीड़िता का कराया गया अंतिम संस्कार, कांग्रेस ने साधा निशाना, Video

नई दिल्ली। हाथरस गैंगरेप मामले में देर रात गैंगरेप पीड़िता का शव दिल्ली के हाथरस पहुंचा, जहां पीड़िता के शव को लेकर गांव वालों ने भारी हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया । भारी हंगामे और विरोध प्रदर्शन के बीच पीड़िुता का

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/3cFT8Tx
via IFTTT

डोनाल्ड ट्रम्प और जो बाइडेन के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट शुरू; 90 मिनट की बहस में कुल 6 मुद्दे

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के दो उम्मीदवारों के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट शुरू हो चुकी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनको चुनौती दे रहे डेमोक्रेट उम्मीदवार ओहियो के क्लीवलैंड में आमने-सामने हैं। कोरोनावायरस की वजह से इस बार तस्वीर कुछ बदली हुई है। यह डिबेट 90 मिनट चलेगी। फॉक्स न्यूज के एंकर क्रिस वॉलेस हैं। 2016 में ट्रम्प और हिलेरी क्लिंटन की पहली डिबेट भी वॉलेस ने ही कराई थी। हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। राष्ट्रपति ट्रम्प की पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका भी मौजूद हैं।


कुल 6 मुद्दों पर बहस

पहली डिबेट में कुल 6 मुद्दे हैं। ये इस तरह हैं- दोनों कैंडिडेट्स के रिकॉर्ड, सुप्रीम कोर्ट, कोरोनावायरस, इकोनॉमी, नस्लवाद-हिंसा और इलेक्शन इंटेग्रिटी यानी चुनावी अखंडता।

पहला मुद्दा सुप्रीम कोर्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओहिया में डोनाल्ड ट्रम्प और उनको चुनौती दे रहे जो बाइडेन के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट जारी है। (फाइल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jgPEJs
via IFTTT

Startups accuse 'gatekeeper' Google of not playing fair


via Top Technology News | Latest Technology & Startups Industry Information and Updates: ET Tech : ETtech.com https://ift.tt/36i5eRx

Domestic remittances reach 60-80% of pre-pandemic levels


via Top Technology News | Latest Technology & Startups Industry Information and Updates: ET Tech : ETtech.com https://ift.tt/2S7AURi

Fundraising clocks fastest rebound in digital sector, says Avendus CEO


via Top Technology News | Latest Technology & Startups Industry Information and Updates: ET Tech : ETtech.com https://ift.tt/3ijVbO1

US Election 2020: पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट से पहले बोले जो बिडेन-आज बहस की रात, मैं पूरी तैयार हूं

नई दिल्ली। US Presidential elections 2020. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मात्र 35 दिनों का वक्त बचा है। 3 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होना है। राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/2S9yvWr
via IFTTT

Tuesday, September 29, 2020

राहुल गांधी ने सुनी किसानों के 'दिल की आवाज', बोले- हिंदुस्तान के भविष्य के लिए ये विरोध जरूरी

नई दिल्ली। हाल ही में पास किए गए किसान विधेयकों का मामला लगातार बढ़ रहा है। जहां देश के कई हिस्सों में किसान इन विधेयकों का विरोध कर रहे हैं, वहीं विपक्षी दल भी किसानों की आवाज में आवाज मिला रहे

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/33dq3LO
via IFTTT

सुशांत सिंह राजपूत: एम्स की पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट CBI के लिए क्यों है जरूरी, इन 10 प्वाइंट में समझें

नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले में एम्स (AIIMS) ने पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दी है। एम्स ने सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट उनके बचे हुए 20

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/2HJ2sL3
via IFTTT

ट्रम्प बोले- इकोनॉमी-अर्थव्यवस्था खोलने के लिए आने वाले दिनों में 15 करोड़ रैपिड टेस्ट करेंगे, बुजुर्गों को 5 करोड़ टेस्ट किट बांटेंगे; अब तक 3.35 करोड़ केस

कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया में अमेरिका पहले पायदान पर है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि देश में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 15 करोड़ रैपिड टेस्ट (एबट रैपिड पॉइंट ऑफ केयर टेस्ट) किए जाएंगे। इसमें से 5 करोड़ टेस्ट किट ज्यादा खतरे वाले समुदाय, बुजुर्गों के लिए बनाए गए नर्सिंग होम्स और केयर एजेंसीज को दी जाएंगी। लैब में टेस्ट कराने के बजाय एबट टेस्ट किट सस्ती पड़ती है और इससे 15 मिनट में नतीजा मिल जाता है। अमेरिका के ज्यादातर नर्सिंग होम्स में इसी से टेस्ट किए जा रहे हैं।

वहीं, दुनिया में अब तक 3 करोड़ 35 लाख 49 हजार 873 लोग संक्रमित हैं। 10 लाख 6 हजार 379 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये कि अब तक 2 करोड़ 48 लाख 78 हजार 124 लोग ठीक हो चुके हैं।

साउथ कोरिया: सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन हो
साउथ कोरिया में सोमवार को 39 नए केस सामने आए। हालांकि केसों में हल्की गिरावट भी देखी गई है। इसके बावजूद सरकार ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाए। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, छुट्टियों में लाखों लोग घूमने का प्लान बना चुके हैं। इससे महामारी फैलने का खतरा हो सकता है। देश में 23 हजार 699 केस हैं, 407 मौतें हुई हैं।

राजधानी सियोल में लोग कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कर रहे हैं।

कोलंबिया: सिलेक्टिव क्वारैंटाइन की अवधि बढ़ाई
साउथ अमेरिकी देश कोलंबिया ने अक्टूबर के लिए सिलेक्टिव क्वारैंटाइन (कुछ मामलों में दूरी बनाकर रहना) की अवधि को बढ़ा दिया है। राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने सोमवार रात देश के नाम संदेश में ये घोषणा की। लोगों से ये भी अपील की कि बड़ी तादाद में एक स्थान पर न जुटें। कोलंबिया ने मार्च में 5 महीने का लॉकडाउन शुरू किया था। सितंबर में सिलेक्टिव क्वारैंटाइन फेज शुरू किया था, जिसमें रेस्टॉरेंट में खाने और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति दी गई थी। देश में 8.18 लाख मामले हैं, 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

कोलंबिया के कैली में एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स खुल चुके हैं। स्टूडेंट्स और टीचर्स गाइडलाइन का ध्यान रख रहे हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो सोमवार की है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प यूएस अपील कोर्ट में नई जज की नियुक्ति का ऐलान करने जा रहे हैं। ट्रम्प के साथ जज एमी कोने बैरेट हैं, इन्हीं की नियुक्ति हुई है। सितंबर में जस्टिस रूथ बैडर गिंसबर्ग के निधन से सीट खाली हुई थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3igIYd4
via IFTTT

IPL 2012: RCB की जीत पर खुश अनुष्का शर्मा ने कहा- 'गर्भवती महिला के लिए बहुत अधिक रोमांचक खेल था'

नई दिल्ली। सोमवार को खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल का 10वां मुकाबला बेहद ही रोमांचक भरा रहा, सांस ऊपर-नीचे कर देने वाले इस मुकाबले में आरसीबी ने बाजी मारी, हालांकि कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/3je9XXU
via IFTTT

IRCTC Ticket Booking: 29 सितंबर को आईआरसीटीसी से नहीं कर पाएंगे ट्रेन टिकटों की बुकिंग, रेलवे ने दी जानकारी

नई दिल्ली। IRCTC Online Train Ticket Booking. अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। रेलवे टिकटों की बुकिंग की ऑनलाइन बुकिंग साइट IRCTC से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 29 सितंबर को प्रभावित रहेगी। 29

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/33cj4De
via IFTTT

KBC 12: पहले एपीसोड में पूछे गए कोरोना और सुशांत से जुड़े सवाल, एमपी की आरती ने जीते 6 लाख 40 हजार

नई दिल्ली। आखिरकार लोगों का इंतजार खत्म हुआ और सोनी चैनल पर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 12 की धमाकेदार शुरूआत हुई, कोरोना महामारी की वजह से शो में लाइव ऑडियंस नजर नहीं आए लेकिन शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/30ggqKC
via IFTTT

कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट, आज मिले 70589 नए केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है, हालांकि बीते कुछ दिनों से मामलों में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/3jdzEIk
via IFTTT

समंदर में एक साथ 5 मिलिट्री ड्रिल के साथ चीन ने उठाया बड़ा कदम

बीजिंग। चीन ने एक बार फिर दुनिया को भड़काने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। सोमवार से चीन ने पांच अलग-अलग हिस्‍सों पर मिलिट्री ड्रिल शुरू कर दी है। दो माह के अंदर यह दूसरा मौका है जब

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/2EGSyIu
via IFTTT

'बालिका वधू' सीरियल के डायरेक्टर के सब्जी बेचने की खबर को अनूप सोनी ने बताया दुखद, बताई पूरी बात

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी और उसके बाद लगाए गए लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। करोड़ों की संख्या में लोग बेरोजगार हो गए, कम धंधे ठप्प पड़ गए। इसका असर मनोरंजन इंडस्ट्री पर भी पड़ा। टेलीविजन के

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/3466SDc
via IFTTT

Tata Group courts investors for new digital platform in bid to take on rivals Amazon, Jio


via Top Technology News | Latest Technology & Startups Industry Information and Updates: ET Tech : ETtech.com https://ift.tt/30gWRBO

नई रक्षा खरीद नीति के साथ सरकार ने खत्‍म की ऑफसेट की पॉलिसी

नई दिल्‍ली। रक्षा मंत्रालय ने अब उस ऑफसेट नीति को हटा दिया है जिसे लेकर पिछले दिनों उसे नियंत्रक एवं लेखा परीक्षक (कैग) की आलोचना झेलनी पड़ी है। सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जिस नई रक्षा खरीद नीति को

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/34brnyp
via IFTTT

ना जन्मदिन ना पुण्यतिथि फिर Google ने क्यों बनाया अभिनेत्री जोहरा सहगल पर आज Doodle?

नई दिल्ली। आज दुनिया के सबसे बड़े सर्च ईंजन Google ने अपना Doodle भारत की प्रतिष्ठित अभिनेत्री और नृत्यांगना जोहरा सहगल को समर्पित किया है, मालूम हो कि जोहरा पहली ऐसी भारतीय महिला थीं जिन्होंने अपनी कला के दम पर विश्व

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/2Gi1ch0
via IFTTT

ड्रग्स केस: रिया चक्रवर्ती और शोविक की जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई, NCB करेगी बेल का विरोध

नई दिल्ली। बॉलीवुड ड्रग्स मामले में पिछले 22 दिनों से जेल में बंद रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। सुशांत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/3kZUY4D
via IFTTT

बिहार विधानसभा चुनाव: RJD-कांग्रेस के बीच अंतिम दौर की बातचीत, इसी हफ्ते होगा सीटों का एलान

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की तैयारियां तेजी के जारी है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरजेडी-कांग्रेस-वाम दल के बीच सीटों को लेकर अंतिम दौर की

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/346B9ll
via IFTTT

महबूबा मुफ्ती की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, बेटी इल्तिजा ने दायर की है याचिका

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती की रिहाई पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। महबूबा 5 अगस्त, 2019 से हिरासत में हैं। महबूबा मुफ्ती की हिरासत के खिलाफ उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने सुप्रीम

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/2S8pWLy
via IFTTT

1948 में पहली बार डिबेट रेडियो पर हुई, इसके 12 साल बाद पहली बार दोनों कैंडिडेट टीवी पर आमने-सामने हुए

अमेरिका में आज पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट होगी। सीएनएन के मुताबिक, ओहायो में होने वाली यह डिबेट 90 मिनट की होगी और इसमें 6 टॉपिक शामिल किए जाएंगे। इन्हें 15-15 मिनट में बांटा जाएगा। इस दौरान कोई ब्रेक नहीं होगा। फॉक्स न्यूज के क्रिस वॉलेस डिबेट के मॉडरेटर होंगे। क्रिस इसी चैनल में एंकर हैं।

द टेलीग्राफ के मुताबिक, वॉलेस रजिस्टर्ड डेमोक्रेट हैं। कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प उन्हें इंटरव्यू दे चुके हैं। इंटरव्यू में ट्रम्प कई बार झुंझलाते नजर आए थे। दूसरी और तीसरी डिबेट भी 90- 90 मिनट की होंगी। दूसरी डिबेट फ्लोरिडा, तीसरी टेनेसी में होगी।

यहां हम आपको अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में प्रेसिडेंशियल डिबेट से जुड़े 15 फैक्ट्स बता रहे हैं।

162 साल पहले हुई थी पहली डिबेट
अमेरिका में पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट 1858 में अब्राहम लिंकन और स्टीफन डगलस के बीच हुई। कुल सात डिबेट हुईं। इनमें कोई मॉडरेटर नहीं था। (सोर्स)
नए दौर की पहली डिबेट टीवी पर नहीं, रेडियो पर 1948 में हुई। इसमें थॉमस डेवे और हेरल्ड स्टेसेन ने हिस्सा लिया। इस डिबेट को करीब 4 करोड़ लोगों ने सुना। (सोर्स)
अमेरिका में पहला टीवी स्टेशन 2 जुलाई 1928 को शुरू हुआ। लेकिन, टीवी पर पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट 1960 में हई। इसमें जॉन एफ कैनेडी और रिचर्ड निक्सन शामिल हुए।
टीवी पर पहली बहस को करीब 6.64 करोड़ लोगों ने देखा। अमेरिकी इतिहास में दर्शकों की संख्या के लिहाज से यह एक रिकॉर्ड है। उस वक्त अमेरिका की जनसंख्या करीब 18 करोड़ थी।
कहा जाता है कि पहली डिबेट के दौरान निक्सन बीमार थे। मंच पर आने से पहले उन्होंने मेकअप भी नहीं कराया था। (सोर्स)

अगले तीन इलेक्शन में कोई डिबेट नहीं हुई
1964 में तब के राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने डिबेट में शामिल होने से इनकार कर दिया। 1968 और 1972 में डिबेट नहीं हो सकी। दोनों ही बार रिचर्ड निक्सन ने हिस्सा लेने से मना कर दिया था।
1976 में जिमी कार्टर और गेराल्ड फोर्ड डिबेट में शामिल हुए। इसके बाद से यह सिलसिला बदस्तूर जारी है।
1984 में रोनाल्ड रीगन और वॉल्टर मोन्डेल के बीच डिबेट हुई। रीगन की उम्र उस वक्त 73 साल थी। कुछ लोगों ने इस पर सवाल उठाए थे। इस पर रीगन ने कहा- मैं उम्रदराज होने का फायदा नहीं उठाऊंगा, क्योंकि मोन्डेल युवा और अनुभवहीन हैं। (सोर्स)
1992 में हुई डिबेट में तीन कैंडिडेट शामिल हुए थे। जॉर्ज बुश सीनियर, बिल क्लिंटन और निर्दलीय रॉस पैरट। इस चुनाव में क्लिंटन को जीत हासिल हुई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोनाल्ड रीगन और जिमी कार्टर की 1980 में हुई बहस को करीब 80.2 मिलियन लोगों ने देखा। यह प्रेसिडेंशियल डिबेट देखने वालों का अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा माना जाता है।

1988 में एक प्रेसिडेंशियल डिबेट कमीशन बना
1988 में कमीशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स (सीपीडी) बना। इसे कानूनी दर्जा दिया गया। सीपीडी ही मॉडरेटर, डिबेट हॉल्स का टेम्परेचर और बाकी बातें तय करता है। (सोर्स)
2008 की डिबेट के लिए वोटर्स ने सीपीडी को सवाल यूट्यूब के जरिए भेजे। 2016 में डोनाल्ड ट्रम्प और हिलेरी क्लिंटन की डिबेट यूट्यूब और ट्विटर पर लाइव स्ट्रीम की गई थी।
1976 में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच पहली डिबेट हुई। यह सिलसिला 1984 तक चला। हालांकि, इन्हें कभी ज्यादा अहमियत नहीं दी गई।
1960 में हुई बहस के दौरान कैनेडी न्यूयॉर्क सिटी में और निक्सन हॉलीवुड कैलिफोर्निया में थे। दोनों के बीच 4828 किलोमीटर का फासला था। तीन बिल्कुल एकजैसे स्टूडियो इस्तेमाल हुए। तीसरे स्टूडियो में मॉडरेटर और तीन पैनलिस्ट्स थे। (सोर्स)
गेराल्ड फोर्ड और जिमी कार्टर के बीच डिबेट (1976) के 9 मिनट बचे थे। ऑडियो खराब हो गया। 27 मिनट दोनों बुत बने खड़े रहे। एंकर हैरी रीजनर ने कहा- यह टेक्निकल प्रॉब्लम है। इसे किसी के खिलाफ साजिश न समझा जाए। इंजीनियर हल तलाश रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका में पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट 1858 में अब्राहम लिंकन और स्टीफन डगलस के बीच हुई थी। ये कार्ड भी तभी छापा गया था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30hXMCa
via IFTTT

मैक्सिको में महिलाओं का प्रदर्शन, बोलीं- गर्भवती होने पर महिलाएं तकलीफें सहती हैं, गर्भ गिराने और रखने का अधिकार भी हमारा हो

दुनिया के कई देशों में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षित गर्भपात दिवस मनाया गया। इस मौके पर मैक्सिको में हजारों महिलाएं सड़क पर उतर आईं और जोरदार प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी- महिलाओं को गर्भ गिराने या रखने का अधिकार मिले। उनका कहना था- जब कोई महिला गर्भवती होती है तो सारी तकलीफें भी उसे ही उठानी पड़ती है। इसलिए यह फैसला महिला का ही होना चाहिए कि वह गर्भ रखना चाहती है या नहीं।

महिलाओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। साथ ही खुद के बचाव के लिए सुरक्षा कवच भी बनाया।

मैक्सिको पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने लोहे की रॉड और हथौड़ियों से हमला किया। मालूम हो, 28 सितंबर अंतरराष्ट्रीय सुरक्षित गर्भपात दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह महिलाओं के शरीर पर उनके अधिकार को लेकर एक कोशिश है।

महिलाओं ने हथौड़ियों से सुरक्षा कवच को तोड़ने की कोशिश की। इस घटना में कुछ महिलाएं और पुलिसकर्मी भी घायल हुए।

पहली बार अमेरिका और कैरेबियाई देशों में 28 सितंबर 1990 को ‘गर्भपात को स्वैच्छिक करने की मांग करते हुए यह दिवस मनाया गया था। लेकिन 2015 में इसका नाम बदलकर अंतरराष्ट्रीय सुरक्षित गर्भपात दिवस कर दिया गया। तब 47 देशों में बड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके बाद 2016 में दुनियाभर में प्रदर्शन किए गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अंतरराष्ट्रीय सुरक्षित गर्भपात दिवस पर प्रदर्शन करती महिलाएं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GjzQXI
via IFTTT

ठंड में कोरोना का खतरा बढ़ेगा, बचाव के लिए खिड़कियां खोलकर रखें, ऑफिस-स्कूलों में एयर फिल्टर और मास्क जरूरी

(अपूर्वा मांडविल्ली) अमेरिका में रिसर्चरों का कहना है कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी और लोगों का एक जगह जुटना बढ़ेगा, वैसे-वैसे कोरोना का खतरा और बढ़ता जाएगा। सर्दियों में लोग घरों, ऑफिसों या बंद जगहों पर रहना पसंद करते हैं। इंडोर जगहों में वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा है।

अमेरिका के दक्षिणी राज्यों में गर्मियों में लोग एसी ऑफिसों और घरों में ज्यादा इकट्ठा होने लगे थे। अब यही ट्रेंड सर्दियों में भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में बचाव के कुछ उपाय किए जा सकते हैं।

1. खराब वेंटिलेशन वाले इंडोर स्थानों में वायरस का असर ज्यादा दूर और देर तक रहता है
कोरोना पर रिसर्च कर रहीं अमेरिकी डॉक्टर मार के मुताबिक, खराब वाली वेंटिलेशन वाली जगहों पर, जैसे ज्यादातर रेस्टोरेंट और बार में खतरा ज्यादा होता है। ऐसी जगहों पर वायरस ज्यादा दूर और देर तक रहता है।

इन गर्मियों में वैज्ञानिकों ने पाया था कि अस्पताल के अंदर संक्रमित मरीज से वायरस छोटे ड्रॉपलेट्स के रुप में (एयरोसोल्स) हवा में 16 फीट तक फैल रहे थे। डॉ. मार कहती हैं कि अभी भी बचाव का सबसे बेहतर रास्ता है अपने चेहरे को ढंकना और हाथों को धोना।

2. तमाम महंगे उपकरणों की बजाय पानी और साबुन का इस्तेमाल सबसे बेहतर उपाय
इंडोर वायरस के फैलाव को रोकने के लिए बाजार में विभिन्न तरह के महंगे उपकरण हैं। ये सतह को साफ करने का वादा करने का साथ हवा को वायरस मुक्त करने का भी दावा करते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे ज्यादातर प्रोडक्ट ओवरकिल और हानिकारक हैं।

कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी के एटमॉसफियर केमिस्ट डेलफिन फार्मर कहते हैं कि इन फैंसी दिखने वाली चीजों को नजरंदाज करना चाहिए। पानी और साबुन आज भी सबसे खूबसूरत और बेहतर तरीके से काम करते हैं।

बड़ी बिल्डिंगों में कैसे बचाव करें...
हार्वर्ड में बिल्डिंग सेफ्टी के एक्सपर्ट जोसेफ एलेन कहते हैं कि सिर्फ वेंटिलेशन ठीक कर संक्रमण नहीं रोक सकते हैं। कुछ सामूहिक प्रयासों के दम पर इसके खतरे को कम कर सकते हैं।

  • जितना संभव हो भीड़ से बचें। जैसे कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के लिए प्रोत्साहित करें।
  • सिर्फ परमिट इंट्री दें जिनकी बिल्डिंग में फिजिकली मौजूदगी जरूरी हो।
  • बिल्डिंग में एयर फिल्टर लगाएं और सरफेस को लगातार सैनिटाइज करते रहें।
  • लिफ्ट में कितने लोग जाएंगे यह तय करें।
  • इंडोर में फेस कवरिंग और दूसरे व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपकरण इस्तेमाल करें।
  • बंद जगहों में मास्क का इस्तेमाल करें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सर्दियों में लोग घरों, ऑफिसों या बंद जगहों पर रहना पसंद करते हैं। इंडोर जगहों में वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i5QYO4
via IFTTT

Uttarakhand: आज PM मोदी करेंगे नमामि गंगे के 6 योजनाओं का लोकार्पण

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नमामि गंगे परियोजना के तहत 6 मेगा प्रोजेक्ट का लोकापर्ण करेंगे। मंगलवार को सुबह 11 बजे पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से उत्तराखंड में नमामि गंगे के 6 योजनाओं का लोकापर्ण करेंगे। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/3igf7l0
via IFTTT

Mumbai: एमएलए हॉस्टल में बम होने की खबर से मची अफरा-तफरी, पुलिस ने खाली कराई पूरी बिल्डिंग

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के एमएलए हॉस्टर में आधी रात को अफरा-तफरी मच गई। मुंबई पुलिस को किसी ने फोन कर हॉस्टल में बम होने की धमकी दी, जिसके बाद मुंबई पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस की

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/2HGaCUj
via IFTTT

ट्रम्प और बाइडेन के बीच फर्स्ट प्रेसिडेंशियल डिबेट आज; 90 मिनट की बहस में 6 मुद्दे होंगे, जानें 24 दिन में होने वाली 3 डिबेट्स से जुड़ी अहम बातें

अमेरिका में राष्ट्रपति पद की चुनावी जंग आखिरी दौर में पहुंचने लगी है। प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प और उनको चुनौती दे रहे डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन मंगलवार रात 9 बजे (भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह 6.30 बजे) पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में हिस्सा लेंगे। कुल तीन डिबेट होंगी। दूसरी 15 और तीसरी 22 अक्टूबर को होंगी। यहां हम आपको इन डिबेट्स से जुड़ी जरूरी जानकारियां दे रहे हैं।

पहले ये जानिए
कोरोनावायरस की वजह से इस बार तस्वीर कुछ बदली नजर आएगी। मॉडरेटर एक ही होगा। पैनालिट्स नहीं होंगे। दर्शक होंगे या नहीं, या होंगे तो कितने? इस बारे में डिबेट कमीशन ने फिलहाल जानकारी नहीं दी है। हाथ मिलाने की ऐतिहासिक परंपरा भी इस बार नहीं निभाई जाएगी। सीएनएन के मुताबिक, मॉडरेटर और कैंडिडेट्स मास्क नहीं पहनेंगे। ट्रम्प की पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका दर्शकों के स्थान पर मौजूद रहेंगी।

पहली डिबेट : 29 सितंबर 2020
वक्त : रात 9 बजे (भारतीय समय के अनुसार, बुधवार सुबह 6.30 बजे)
कहां : केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी, क्लीवलैंड (ओहायो)
कितनी देर : 90 मिनट (कोई ब्रेक नहीं होगा)
मॉडरेटर : फॉक्स न्यूज के एंकर क्रिस वॉलेस होंगे। 2016 में ट्रम्प और हिलेरी क्लिंटन की पहली डिबेट भी वॉलेस ने कराई थी।
मुद्दे : कुल 6 मुद्दे होंगे। ये इस तरह हैं- दोनों कैंडिडेट्स के रिकॉर्ड्स, सुप्रीम कोर्ट, कोरोनावायरस, इकोनॉमी, नस्लवाद-हिंसा और इलेक्शन इंटीग्रिटी यानी चुनावी अखंडता।

दूसरी डिबेट : 15 अक्टूबर 2020
वक्त : फिलहाल तय नहीं
कहां : एड्रियन एर्स्ट सेन्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, मायामी
कितनी देर : 90 मिनट
मॉडरेटर : C-SPAN के पॉलिटिकल एडिटर स्टीव सुली। टाउन हॉल स्टाइल डिबेट होगी। दर्शक शामिल होंगे, संख्या तय नहीं।
मुद्दे : कमिशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट (सीपीडी) तय करेगा। घोषणा एक हफ्ते पहले होगी।

तीसरी डिबेट : 22 अक्टूबर 2020
वक्त : फिलहाल तय नहीं
कहां : बेलमॉन्ट यूनिवर्सिटी, नेश्विल
कितनी देर : 90 मिनट
मॉडरेटर : एनबीसी की व्हाइट हाउस संवाददाता क्रिस्टीन वेकर। वे प्रेसिडेंशियल डिबेट मॉडरेट (अकेले) करने वाली दूसरी अश्वेत महिला हैं। पहली कैरोल सिम्पसन थीं।
मुद्दे : 6 मुद्दे होंगे। इन्हें सीपीडी तय करेगा। घोषणा एक हफ्ते पहले होगी।

अप्रूवल रेटिंग क्या
चुनाव में सिर्फ पांच हफ्ते बाकी हैं। न्यूज वीक के मुताबिक, नेशनल अप्रूवल रेटिंग में बाइडेन राष्ट्रपति ट्रम्प से 10 पॉइंट आगे हैं। माना जा रहा है कि उन्हें महामारी और हेल्थ केयर जैसे मुद्दों पर उन्हें ज्यादा समर्थन मिल रहा है। एबीसी न्यूज और वॉशिंगटन पोस्ट के पोल के मुताबिक, बाइडेन 54-44 से आगे हैं। हालांकि, कुछ वोटर्स ऐसे भी हैं जो ये मानते हैं कि ट्रम्प जल्द ही कोविड-19 पर काबू पा लेंगे।

वाइस प्रेसिडेंशियल डिबेट
कब : 7 अक्टूबर 2020
कहां : साल्ट लेक सिटी की उटाह यूनिवर्सिटी (किंग्सवरे हॉल)
मॉडरेटर : सुसान पेज। वे यूएसए टुडे की वॉशिंगटन ब्यूरो चीफ हैं।
मुद्दे : एक हफ्ते पहले सीपीडी ऐलान करेगा। 9 मुद्दे होंगे। हर कैंडिडेट को 10 मिनट मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो 19 अक्टूबर 2016 की है। तब डोनाल्ड ट्रम्प और हिलेरी क्लिंटन ने तीसरी और आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में हिस्सा लिया था। यह डिबेट लास वेगास की नेवादा यूनिवर्सिटी में हुई थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36gckpu
via IFTTT

Angel funds need consent from all investors before making an investment


via Top Technology News | Latest Technology & Startups Industry Information and Updates: ET Tech : ETtech.com https://ift.tt/36h8BbA

Gujarat: वड़ोदरा के बावामान पूरा इलाके में गिरी निर्माणाधीन इमारत, 3 मजदूरों की मौत, कई लोग दबे

नई दिल्ली। गुजरात के वड़ोदरा के बावामान पूरा इमाके में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने का बड़ा होदसा हो गया है। निर्माणाधीन इमारत गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं कई लोगों के दबे होने की आशंका है।

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/30fZhRm
via IFTTT

Monday, September 28, 2020

UPSC 2020: परीक्षा टालने वाली याचिका पर आज आ सकता है सुप्रीम कोर्ट का फैसला

नई दिल्ली: इस साल होने वाली सिविल सेवा परीक्षा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। 24 सितंबर को हुई सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र सरकार और UPSC को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। अब आज फिर इस मामले में सुनवाई

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/344e4PZ
via IFTTT

रिटायर्ड चीनी जनरल ने दी चेतावनी- लद्दाख में तैनात भारत के 1 लाख सैनिक, कभी भी घुस सकते हैं चीन में

बीजिंग। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव बरकरार है। भारत की तरफ से चीन बॉर्डर पर करीब एक लाख सैनिक तैनात हैं। इस बीच रिटायर्ड चीनी जनरल ने पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए)

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/36bwTUf
via IFTTT

सुप्रीम कोर्ट में 9वें जज की नियुक्ति; सर्वे में 56% लोग बोले- चुनाव के बाद नियुक्ति होती तो अच्छा होता

अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट की नई जज एमी कोने बैरेट की नियुक्ति पर विवाद जारी है। बैरेट को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सुप्रीम कोर्ट के 9वें जज के रूप में नियुक्त किया है। इसको लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स और साइना कॉलेज द्वारा किए गए एक सर्वे में शामिल 56% अमेरिकी लोगों का मानना है कि चुनाव बाद नई सरकार को नौवें जज की नियुक्ति करनी चाहिए थी।

वहीं 41% ने कहा कि ट्रम्प द्वारा नए जज की नियुक्ति सही है। सर्वे में 50% वोटरों ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन नए जज चुनने के लिए ज्यादा सक्षम नेता हैं। जबकि ट्रम्प को 43% लोगों ने योग्य बताया।

विपक्ष लगातार एमी कोने का विरोध कर रहा

सुप्रीम कोर्ट की जज रूथ ग्रिन्सबर्ग का पिछले हफ्ते निधन हो गया था। उनकी जगह ट्रम्प ने विपक्षी दलों के तमाम विरोधों के बावजूद एमी कोने बैरेट को सुप्रीम कोर्ट का नवां जज नियुक्त कर दिया है। अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, जब चुनाव के महज 39 दिन पहले सरकार ने किसी नए जज का नाम फाइनल किया हो। आमतौर पर चुनावी साल में जुलाई के बाद सुप्रीम कोर्ट के किसी जज की नियुक्ति नहीं की जाती।

विपक्ष का आरोप, सुप्रीम कोर्ट को खुद के कब्जे में रखना चाहते ट्रम्प

विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि ट्रम्प सुप्रीम कोर्ट को अपने कब्जे में करना चाहते हैं ताकि चुनाव उलझने की स्थिति में अपने हिसाब से निर्णय को प्रभावित कर सकें। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में 9 जज होते हैं। किसी अहम फैसले के वक्त अगर इनकी राय 4-4 में बंट जाती है तो सरकार द्वारा नियुक्त जज का वोट निर्णायक हो जाता है। चूंकि जज राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त होता है तो माना ये जाता है कि वो सरकार के पक्ष में ही फैसला देगा। लोग इसीलिए ट्रम्प द्वारा नए जज की नियुक्ति का विरोध कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुप्रीम कोर्ट की नई जज एमी कोने बैरेट। -फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36cuB7h
via IFTTT

देश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटों के भीतर मिले 82 हजार से अधिक नए केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 82,170 नए मामले सामने आए हैं और 1,039 मरीजों की मौत हुई है। अब देश में

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/339Uqmk
via IFTTT

Agriculture Bill 2020: इंडिया गेट के पास यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर में लगाई आग, Video

नई दिल्ली। कृषि विधेयक के खिलाफ किसान सड़कों पर उतरे हैं और विरोधी दल ने भी किसान बिल को लेकर मोर्चा खोला हुआ है तो वहीं इसी बीच रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विधेयकों पर मुहर लगा दी है, जिसके

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/30cguev
via IFTTT

हरियाणा की खट्टर सरकार देगी पांच लाख नई नौकरियां, एक लाख करोड़ के निवेश को बढ़ावा देने की तैयारी

गुरुग्राम। देश के मुख्‍य कृषि प्रधान राज्‍य हरियाणा ने पांच लाख नौकरियों और एक लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्‍य तय किया है। हरियाणा सरकार ने एंटरप्राइजेज एंड इम्‍प्‍लॉयमेंट पॉलिसी 2020 का ड्राफ्ट रेडी कर लिया है। इस पॉलिसी को

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/36en3ky
via IFTTT

सीएम शिवराज ने लॉन्च की 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना', हर किसान को मिलेंगे 4 हजार रुपए

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की तर्ज पर शनिवार को 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' का उद्घाटन किया। सीएम शिवराज ने ऐलान किया कि इस योजना के तहत हर

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/2S6hrAk
via IFTTT

ट्रम्प ने कहा- प्रेसिडेंशियल डिबेट से पहले या बाद में ड्रग टेस्ट कराएं, मैं भी यह टेस्ट कराने के लिए बिल्कुल तैयार हूं

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2020 के लिए पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट मंगलवार 29 सितंबर को होने वाली है। इसके पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक अजीब बयान दिया। ट्रम्प ने कहा- डिबेट से पहले या इसके बाद डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन को ड्रग टेस्ट कराना चाहिए। मैं भी इसके लिए तैयार हूं। हाल के दिनों में ट्रम्प कई बार बाइडेन की मेंटल हेल्थ को लेकर सवाल उठा चुके हैं।

कुछ दिन पहले आयोवा में उन्होंने कहा था कि दिमागी तौर पर बाइडेन राष्ट्रपति बनने लायक नहीं हैं।

नींद में रहते हैं बाइडेन
रविवार को एक ट्वीट के जरिए ट्रम्प ने फिर बाइडेन की दिमागी हालत पर सवाल खड़े करने की कोशिश की। कहा- मैं मांग करता हूं कि नींद में रहने वाले जो बाइडेन का प्रेसिडेंशियल डिबेट से पहले या बाद में ड्रग टेस्ट कराया जाए। मैं भी यही टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं। मंगलवार को होने वाली डिबेट में बहुत कम दर्शक मौजूद रहेंगे। फॉक्स न्यूज के एंकर क्रिस वॉलेस मॉडरेटर होंगे। इसके अलावा कोई पैनालिस्ट नहीं होगा।

दोनों की उम्र में तीन साल का फर्क
ट्रम्प जो बाइडेन की ज्यादा उम्र को लेकर भी सवाल कर चुके हैं। बाइडेन 77 साल के हैं जबकि ट्रम्प की उम्र 74 साल है। ट्रम्प ने बाइडेन की सेहत पर सवाल तो उठाए और तंज भी कसे, लेकिन इसके लिए कभी कोई सबूत नहीं दिए। अगस्त में उन्होंने कहा था- मुझे देखिए, फिर उनको देखिए। फिर हम दोनों को देखकर तुलना कीजिए। सच बात तो ये है कि ट्रम्प ने प्रचार का स्तर गिरा दिया है। बाइडेन के कुछ पुराने वीडियोज से छेड़छाड़ कर उन्हें फॉक्स न्यूज पर चलाया जा रहा है। हालांकि, कुछ रिपब्लिकन भी ये मानते हैं कि इस तरह की हरकतों से ट्रम्प कैम्पेन को कोई फायदा नहीं होने वाला।

दो साल से गलतबयानी कर रहे हैं ट्रम्प
बाइडेन की सेहत पर निशाना साधने की कोशिश ट्रम्प ने चुनाव प्रचार के दौरान शुरू नहीं की। बल्कि 2018 से वे यही कर रहे हैं। लगभग हर इंटरव्यू या भाषण में ट्रम्प ने बाइडेन को ऐसा नेता बताया जो हमेशा नींद में रहता है। उनकी शारीरिक और मानसिक सेहत पर सवालिया निशान लगाए। दरअसल, इन आरोपों के जरिए वोटरों के मन में यह बात बिठाने की कोशिश कर रहे हैं कि बाइडेन सेहत के लिहाज से भी राष्ट्रपति बनने लायक नहीं हैं।

वोटर्स को फैसला करने दीजिए
ट्रम्प के कैम्पेन डायरेक्टर टिम मुर्टाग कहते हैं- इस तरह की बातों से किसी को दिक्कत हो सकती है, लेकिन वोटरों को बाइडेन की बातें सुननी चाहिए, उन्हें देखना चाहिए और फिर फैसला करना चाहिए। खासतौर पर कुछ साल पहले वाले बाइडेन और अब वाले बाइडेन की तुलना जरूर होनी चाहिए।

हाल ही में ट्रम्प ने आरोप लगाया था कि बाइडेन ताकत बढ़ाने वाली दवाइयां (ड्रग्स) लेते हैं। हद तो तब हो गई जब रिपब्लिकन सीनेटर जोए मर्फी ने आरोप लगाया कि बाइडेन डिमेंशिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। हालांकि, ट्रम्प के सलाहकार उन्हें कई महीनों पहले ही आगाह कर चुके हैं कि बाइडेन बहुत लंबी बहस आसानी से कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Donald Trump: US Presidential Election 2020 News Update | Donald Trump demand Democratic rival Joe Biden take a drug test before or after first debate.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30dkTgW
via IFTTT

लंदन समेत ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में फिर लग सकता है लॉकडाउन, चीन ने लोगों को असुरक्षित वैक्सीन लगाई; 10 लाख से ज्यादा की मौत

दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 3.33 करोड़ से ज्यादा हो गया है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2 करोड़ 46 लाख 33 हजार 646 से ज्यादा हो चुकी है। मरने वालों का आंकड़ा 10 लाख के पार हो चुका है। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। ब्रिटेन सरकार तमाम विरोध के बावजूद उत्तरी हिस्से और लंदन में फिर लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पहले ही कह चुके हैं कि देश में संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है।

ब्रिटेन : लंदन में लगेगा लॉकडाउन
बोरिस जॉनसन सरकार नॉर्दर्न ब्रिटेन और लंदन में फिर सख्त लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है। द टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम ने पिछले दिनों साफ कर दिया था कि देश में संक्रमण की दूसरी लहर तेज हो रही है और इससे वही हालात पैदा होने का खतरा है जो मई और जून में सामने आए थे।

लॉकडाउन के दौरान सभी पब, बार और रेस्टोरेंट्स पूरी तरह बंद रखे जाएंगे। लोगों के सार्वजनिक स्थलों पर मिलने पर भी रोक लगाई जाएगी। हालांकि, इस दौरान स्कूल और कुछ दुकानों को खोलने की मंजूरी दी जाएगी। जहां तक संभव हो सकेगा, वहां तक लोगों को वर्क फ्रॉम होम करना होगा। माना जा रहा है कि यह लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए होगा। लेकिन, जरूरत होने पर इसे बढ़ाया भी जा सकेगा।

रूस : मॉस्को में 16 की मौत
रूस में संक्रमण की दूसरी लहर घातक साबित होने लगी है। अकेले मॉस्को शहर में रविवार को 16 लोगों की मौत हो गई। अब यहां मरने वालों का आंकड़ा 5180 हो गई हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा- हमने नए मामलों पर काबू पाने में काफी हद तक सफलता हासिल की है। लेकिन, गंभीर मरीजों की मौत हुई। शनिवार को 18 के बाद रविवार को 16 मरीजों की मौत हुई। इनमें से ज्यादातर काफी उम्रदराज थे और पहले से कुछ बीमारियों से जूझ रहे थे।

मॉस्को की एक सड़क से गुजरते टूरिस्ट। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, मॉस्को में दो दिन में 31 लोगों की मौत संक्रमण के चलते हुई। (फाइल)

चीन : गंभीर आरोप
दुनिया के कई देशों में कोरोना वैक्सीन पर रिसर्च और ट्रायल जारी हैं। लेकिन, चीन ने अपने नागरिकों को असुरक्षित वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये वैक्सीन असुरक्षित इसलिए हैं क्योंकि इनका सफल ट्रायल के सबूत सामने नहीं आ सके हैं। यह वैक्सीन एक सरकारी कंपनी की है। इसे सरकारी अफसरी, कंपनी के स्टाफ, टीचर्स और उन लोगों को लगाया जा रहा है जो विदेश जाने वाले हैं।

मर्डोक यूनिवर्सिटी के डॉक्टर किम मुलहोलेन्ड ने कहा- इस तरह की अनप्रूवन वैक्सीन बेहद खतरनाक साबित हो सकती हैं। मुझे इस बात की आशंका है कि कंपनी के कर्मचारियों को वैक्सीन इसलिए लगाई गई होगी क्योंकि वे इससे इनकार भी नहीं कर सकते थे।

चीन की राजधानी बीजिंग में रविवार को ऑटो शो वेन्यू के बाहर से गुजरते लोग। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन में लोगों को असुरक्षित वैक्सीन लगाए जा रहे हैं।

पेरू : सावधानी बरतें लोग
संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर लैटिन अमेरिकी देश पेरू ने सख्त रवैया अपनाया है। यहां राष्ट्रीय आपातकाल 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। प्रेसिडेंट मार्टिन विजकारा ने कहा- इस बात की संभावना है कि यह इमरजेंसी साल के आखिर तक बनी रहे। फिलहाल, हम इसे 31 अक्टूबर तक बढ़ा रहे हैं। पेरू की हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा- हम जानते हैं कि लोगों को कुछ प्रतिबंधों से काफी परेशान होना पड़ रहा है। लेकिन, कोविड-19 से बचने का फिलहाल यही उपाय है कि हम हर सावधानी बरतें। मास्क और सैनिटाइजेशन का खास ध्यान रखें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Novel Corona Covid 19 28 Sept | Coronavirus Novel Corona Covid 19 News World Cases Novel Corona Covid 19


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S6st8J
via IFTTT

बाइडेन ने कहा- देश को रिपब्लिकन और डेमोक्रेट राज्यों में बांट रहे हैं राष्ट्रपति ट्रम्प, उनका रवैया नाजी जर्मन दौर के मंत्री जोसेफ गोएवेल्स जैसा

डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने एक बार फिर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर देश को बांटने का आरोप लगाया है। ट्रम्प और बाइडेन के बीच सुप्रीम कोर्ट में नए जज की नियुक्ति को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है। ट्रम्प ने एमी कोने बैरट को दिवंगत जस्टिस गिन्सबर्ग के स्थान पर जज नॉमिनेट कर दिया है। डेमोक्रेट पार्टी और बाइडेन इसका विरोध कर रहे हैं। उनके मुताबिक, यह संविधान के खिलाफ है।

बाइडेन ने कहा- राष्ट्रपति कई मुद्दों पर देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अमेरिका का मतलब डेमोक्रेट स्टेट्स (ब्लू स्टेट्स) और रिपब्लिकन स्टेट (रेड स्टेट्स) समझ लिया है।

जोसेफ गोएवेल्स जैसा बर्ताव
बाइडेन में ट्रम्प की तुलना जोसेफ गोएवेल्स से की। गोएवेल्स नाजी दौर के जर्मनी में एडोल्फ हिटलर के प्रोपेगंडा मिनिस्टर थे। अमेरिका डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रभाव वाले राज्यों को ब्लू स्टेट जबकि रिपब्लिकन्स के प्रभाव वाले राज्यों को रेड स्टेट कहा जाता है। बाइडेन का आरोप है कि ट्रम्प अमेरिका को ब्लू और रेड स्टेट्स में बांट रहे हैं।

गलतबयानी कर रहे हैं ट्रम्प
बाइडेन ने शनिवार को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में ट्रम्प के उस दावे पर तंज कसा जिसमें राष्ट्रपति ने दावा किया था कि वे सोशलिस्ट एजेंडे पर काम कर रहे हैं। बाइडेन ने इसे ट्रम्प का प्रोपेगंडा बताते हुए उनकी तुलना हिटलर के मंत्री गोएवल्स से की। बाइडेन ने कहा- जिन लोगों ने अपना मन (वोटिंग के बारे में) बना लिया है, मुझे नहीं लगता कि वो राष्ट्रपति के इस दावे पर भरोसा करेंगे। लेकिन, कौन जानता है। वे लगातार झूठ बोल रहे हैं। और इसे दोहराते जा रहे हैं।

इसलिए झूठ बोलते हैं ट्रम्प
बाइडेन के मुताबिक, ट्रम्प लगातार झूठ इसलिए बोलते हैं ताकि सुनते-सुनते लोग इसे ही सच मानने लगें। हालांकि, बाइडेन ने भरोसा जताया कि चुनाव हारने पर ट्रम्प कुर्सी छोड़ देंगे। बाइडेन का यह बयान इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि ट्रम्प ने पिछले दिनों दो बार ये कहा कि सत्ता के हस्तांतरण यानी ट्रांसफर ऑफ पावर की जरूरत नहीं पड़ेगी। ट्रम्प का दावा है कि यही सरकार जारी रहेगी। बाइडेन ने कहा- राष्ट्रपति सत्ता छोड़ देंगे।

जज की नियुक्ति पर बहस जारी
बाइडेन चुनाव नतीजों से पहले सुप्रीम कोर्ट में नई महिला जज की नियुक्ति या नॉमिनेशन का विरोध कर रहे हैं। ट्रम्प एमी कोने बैरेट को नॉमिनेट कर चुके हैं। हालांकि, इसके लिए अब सीनेट की मंजूरी चाहिए होगी। लेकिन, बाइडेन और पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स नॉमिनेशन का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि परंपरा के मुताबिक, चुनावी साल में सुप्रीम कोर्ट में किसी नए जज की नियुक्ति नहीं की जाती।

पते की बात
बाइडेन ने कहा- अगर मैं राष्ट्रपति चुना जाता हूं तो मैं डेमोक्रेट प्रेसिडेंट नहीं रह सकता। मुझे अमेरिकी प्रेसिडेंट ही रहना होगा। ब्लू सिटी या रेड सिटी, मेरे लिए ये कोई मायने नहीं रखेंगे। मैं इसका वादा करता हूं। अमेरिका की हर कम्युनिटी को उनके राष्ट्रपति से बराबर और पूरी मदद मिलेगी। बाइडेन दरअसल, ट्रम्प के उस बयान पर तंज कस रहे थे जिसमें उन्होंने डेमोक्रेट सिटीज शब्द का इस्तेमाल किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Donald Trump Joe Biden: US Presidential Election 2020 News Update | Joe Biden Hits out At Donald Trump On dividing the country


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/339t9AC
via IFTTT

Golden days of pay hikes at least two years away, say compensation experts


via Top Technology News | Latest Technology & Startups Industry Information and Updates: ET Tech : ETtech.com https://ift.tt/36jG5Wq

कोरोना संकट के बावजूद उत्तराखंड की जीडीपी में 7.14 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान

नई दिल्ली। उत्तराखंड सरकार ने साल 2019-20 के लिए राज्य की सालाना अनुमानित आय की घोषणा की। सरकार के आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय की ओर से जारी आधिकारिक सूचना में बताया गया है कि राज्य सरकार का सकल घरेलु उत्पाद (GSDP)

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/36cAgub
via IFTTT

Uttarakhand: कांग्रेस कर रही है गुमराह इसलिए अब कृषि बिलों को लेकर किसानों के बीच जाएगी BJP

नई दिल्ली। कृषि विधेयक के विरोध में किसान सड़कों पर उतरे हैं और विरोधी दल किसान बिल को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है तो वहीं इसी बीच रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीनों विधेयकों पर अपनी मुहर

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/3kU6vCw
via IFTTT

राजस्थान में नहीं थम रहा कोरोना वायरस का कहर, सीएम अशोक गहलोत ने संवाद में मांगे रोकथाम के सुझाव

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है लोगों का सुरक्षा उपायों का सावधानी से पालन ना करना। जिसके कारण संक्रमण थमने के बजाय बढ़ रहा है। इस

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/3kVP9Vw
via IFTTT

शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 113वीं जयंती आज, अमित शाह ने Tweet करके किया सलाम

नई दिल्ली। शहीद भगत की 113वीं जयंती आज है। देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले, आजादी के प्रति अपनी ललक और मजबूत इरादों से अंग्रेजों की हुकूमत को हिला देने वाले शहीद भगत सिंह की जयंती पर आज पूरा

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/2G9lB7X
via IFTTT

Reliance Retail is set to wage an online price war against its rivals, as festive season nears


via Top Technology News | Latest Technology & Startups Industry Information and Updates: ET Tech : ETtech.com https://ift.tt/3jbcB0z

देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 50 लाख पार-स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है, क्या आम और क्या खास सभी इस महामारी की चपेट में हैं, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/2FXj3u5
via IFTTT

Karnataka Bandh: एपीएमसी, भूमि सुधार कानून में संशोधन के खिलाफ आज कर्नाटक बंद, ये सेवाएं होंगी प्रभावित

नई दिल्ली। भारत बंद के बाद आज किसानों ने कर्नाटक बंद का आवादन किया है। कर्नाटक में विभिन्न किसान संगठनों ने कृषि उत्पाद बाजार समिति यानी एपीएमसी और भूमि सुधार कानून में कर्नाटक सरकार द्वारा किए गए संशोधन के खिलाफ नाराजगी

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/2S46xv1
via IFTTT

बालाकोट एयरस्‍ट्राइक वाले जेट से लेकर, लादेन को मारने वाला अटैक हेलीकॉप्‍टर तक, IAF के ये 'घातक' हथियार चीन बॉर्डर पर

नई दिल्‍ली। भारत और चीन के बीच टकराव को जल्‍द ही 150 दिन पूरे होने वाले हैं। पांच माह से पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं। पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) और भारतीय

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/30f87P7
via IFTTT

Unlock 5.0: आज हो सकता है अनलॉक 5 की गाइडलाइंस का ऐलान, मिल सकती हैं ये छूट

नई दिल्ली। कोरोना संकट के कारण देश में लगाए गए लॉकडाउन के बाद अब देश में अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। अनलॉक 4 की समयसीमा 30 सितंबर को खत्म हो रही है। ऐसे में 1 अक्टूबर 2020 ने

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/2GjHp0z
via IFTTT

Bihar Election: सीट बंटवारे को लेकर LJP नाराज, चिराग पासवान ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली। Bihar Assembly election. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गई है। सीटों के बंटवारे से लेकर उम्मीदवारों के नामों के ऐलान में तेजी आ गई है। वहीं एनडीए में सीट

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/342Rbwy
via IFTTT

Chinese investment proposals in limbo


via Top Technology News | Latest Technology & Startups Industry Information and Updates: ET Tech : ETtech.com https://ift.tt/36aAv8P

Paytm Money now live with stock broking services and MF trades


via Top Technology News | Latest Technology & Startups Industry Information and Updates: ET Tech : ETtech.com https://ift.tt/2HFxbIV

Sunday, September 27, 2020

मन की बात: बोले पीएम मोदी-फल और सब्जियों को APMC Act से किया बाहर, यही आत्मनिर्भर भारत का आधार

नई दिल्‍ली। संसद में हाल ही में पास हुए कृषि से जुड़े तीन विधेयकों का विरोध अब सड़कों पर जोर पकड़ने लगा है। कृषि बिलों के खिलाफ किसान संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद बुलाया था जो अबतक सड़कों पर हैं।

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/3mRvM21
via IFTTT

Gold-Silver Rate: त्योहारों की शुरुआत से पहले 18000 रु गिरे चांदी के भाव, सोना 6300 रु हुआ सस्ता, जानिए कैसा रहेगा आगे का हाल

नई दिल्ली। Gold-Silver Rate. सोने-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। सोने की कीमत अगस्त महीने में अपने उच्चतम स्तर पर थी तो वहीं सितंबर में सोने की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। सोने

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/3j6G0t3
via IFTTT

लद्दाख के प्रतिनिधियों ने गृहमंत्री से की मुलाकात, सरकार के आश्वासन के बाद चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं सभी दल

नई दिल्ली: लद्दाख में कई दलों ने स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी) के आगामी चुनावों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद शनिवार को क्षेत्र के एक प्रभावशाली संगठन के प्रतिनिधियों ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/3j7alYd
via IFTTT

Daughter’s Day: मिलिए भारत की उन 5 बहादुर महिला अफसर से, जिन्होंने बदली सेना की तस्वीर

नई दिल्ली: हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को डॉटर्स डे (Daughter's Day) या बेटी दिवस मनाया जाता है। इस बार ये आज यानी 27 सितंबर को मनाया जा रहा है। डॉटर्स डे बेटियों के लिए खास है। इस दिन

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/3mYeaBi
via IFTTT

22 साल पुरानी दोस्ती टूटने के बाद हरसिमरत कौर ने कहा-ये वाजपेयी जी और बादल साहब की कल्पना वाला NDA नहीं

नई दिल्ली। कृषि बिलों को लेकर उठे विवाद को लेकर एनडीए में फूट पड़ गई है। एनडीए के पुराने साथियों में से एक शिरोमणि अकाली दल ने गठबंधन से अलग होने का फैसला कर लिया है। अकाली दल एनडीए से बाहर

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/341V84D
via IFTTT

Mann ki Baat: कोरोना और कृषि कानून से लेकर कहानियों तक का जिक्र, पढ़े Highlights

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश की जनता को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं और देश की जनता से रूबरू होते हैं। अपने

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/3474XOu
via IFTTT

फडणवीस से मुलाकात पर संजय राउत ने दी सफाई, बोले- मिलना कोई अपराध नहीं, सीएम उद्धव को भी है पता

नई दिल्‍ली। देवेंद्र फडणवीस के साथ हुई मुलाकात पर शिवसेना नेता संजय राउत ने सफाई दी है। संजय राउत ने अपनी मुलाकात को गैर राजनीतिक बताते हुए कहा कि वह सामना में इंटरव्यू के लिए देवेंद्र फडणवीस से मिले थे। वहीं

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/3cy8xVX
via IFTTT

शादी, मारपीट और पुलिस केस के बाद पूनम पांडे के पति ने शेयर की एक साथ वाली तस्वीर, क्या सबकुछ हो गया ठीक

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) हमेशा अपनी हॉट फोटोज और वीडियो को लेकर खबरों में बनी रहती हैं। लेकिन इन दिनों वह अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस पूनम पांडे शादी करते ही विवादों में

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/2FVC0xf
via IFTTT

Mann Ki Baat : कोरोना संकट ने परिवारों को जोड़ने का काम किया हैः पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए जनता को संबोधित कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि कोरोना के कालखंड में पूरी दुनिया परिवर्तनों के दौर से गुजर रही है। इस संकट ने परिवारों को जोड़ने का

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/336vKLB
via IFTTT

Jaswant Singh Profile: 'अटल के हनुमान' कहलाते थे जसवंत सिंह, सैनिक के रूप में की थी देश सेवा

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह ने आज सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया, 82 वर्षीय जसवंत सिंह पिछले 6 साल से काफी बीमार थे, दिल्ली स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने बयान जारी कर बताया कि पूर्व कैबिनेट

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/2G6sZBf
via IFTTT

कोरोना वैक्सीन के जरिए राहुल गांधी ने PM मोदी की 'मन की बात' पर साधा निशाना

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में बिगड़ते कोरोना वायरस के हालात को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात पर निशाना साधा है। राहुल

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/2G8PXYe
via IFTTT

लूडो खेलते वक्त पापा ने की चीटिंग तो फैमिली कोर्ट पहुंची 24 वर्षीय बेटी, कहा- पिता ने...'

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अनोखा मामला देखने को मिला है। भोपाल की रहने वाली एक 24 साल की लड़की ने अपने पिता के खिलाफ फैमिली कोर्ट में शिकायत दर्ज की है। बेटी का आरोप है कि उसके

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/341hFP0
via IFTTT

Bollywood Drug Case: ड्रग्स मामले में NCB ने दीपिका,सारा, श्रद्धा और रकुल प्रीत का मोबाइल फोन किया सीज

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलीवुड में ड्रग्स पैडलर की पैठ की पोल खोलकर रख दी है। बॉलीवुड में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही NCB के

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/3mY3pyU
via IFTTT

हादसे में 26 की मौत, 20 एयर कैडेट समेत 27 लोग सवार थे, केवल एक जिंदा बचा; राष्ट्रपति ने जांच के आदेश दिए

यूक्रेन में शुक्रवार रात एक सैन्य विमान हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई। हादसा पूर्वी यूक्रेन के खारकीव शहर के पास हुआ। यह एक ट्रेनिंग फ्लाइट थी जिसमें खारकीव एयरफोर्स यूनिवर्सिटी के 20 एयर कैडेट व 7 क्रू मेंबर सवार थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों में से एक की शनिवार को मौत हो गई। बाकी यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

हादसा चुह्युईव शहर से 2 किमी. दूरी पर हुआ। चुह्युईव से महज 100 किमी दूरी पर फ्रंटलाइन है, जहां रूस समर्थक अलगाववादी सक्रिय हैं। सरकार के मुताबिक, हादसे का सीमा तनाव से कोई संबंध नहीं है।

क्रैश हुए प्लेन का मलबा मिल गया है। इसके साथ ही फ्लाइड डेटा रिकॉर्डर का भी पता चल गया है। राष्ट्रपति ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

यूक्रेन में एंटोनोव-26 विमानों की उड़ान पर रोक

सरकारी बयान के मुताबिक शुक्रवार रात 8:38 पर क्रू कैप्टन ने चुह्युईव फ्लाइट कमांडर को रिपोर्ट दी थी कि लेफ्ट इंजन फेल हो गया है, 8:40 पर उसने लैंडिंग की अनुमति मांगी थी। 8:45 पर यह हादसा हो गया। एंटोनोव-26 विमान एक सड़क के किनारे क्रैश कर गया। विमान के कॉल रिकॉर्डर का पता चल गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडाइमर जेलेन्सकी ने जांच पूरी होने तक एंटोनोव-26 विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है।

राष्ट्रपति ने कहा- आज एक दुखद हादसे में हमने 26 जांबाज गंवा दिए हैं। शनिवार को देश में एक दिन का शोक भी घोषित किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूक्रेन में शनिवार को एक मिलिट्री प्लेन क्रैश हो गया। घटना में 26 लोगों की मौत हुई है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3j2yoYm
via IFTTT

कोरोना का कहर जारी, देश पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 88600 नए मामले, 1124 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है, क्या आम और क्या खास सभी इस महामारी की चपेट में हैं, रविवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते दिन कोरोना

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/2S221x9
via IFTTT

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह का निधन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जसवंत सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर संवेदना व्यक्त

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/2G425dd
via IFTTT

PM मोदी आज करेंगे 'मन की बात',इन मुद्दों की हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए जनता को संबोधित करेंगे, आज पीएम मोदी की 69वीं मन की बात होगी, ऐसे कयास हैं कि आज के कार्यक्रम में पीएम मोदी खेती बिलों पर

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/3ifecBz
via IFTTT

NDA-SAD में टूट, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा-अकाली दल का एनडीए छोड़ना नैतिकता नहीं मजबूरी

नई दिल्ली। कृषि बिल पर एनडीए के पुराने साथियों में से एअक शिरोमणि अकाली दल ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से बाहर होने का फैसला किया। एनडीए और एसडीए के बीच का गठबंधन टूट गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/3mRJq54
via IFTTT

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती हुईं कोरोना पॉजिटिव, उत्तराखंड में खुद को किया क्वारंटाइन

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती कोरोना पॉजिटिल पाई गई हैं। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकी उमा भारती ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने के

from Latest Hindi News, Today's News Headlines, आज के समाचार, ताज़ा खबरें https://ift.tt/2EAuua7
via IFTTT

क्या बतौर राष्ट्रपति डोनाल्ड का कार्यकाल कभी खत्म होगा; अमेरिका बहुत बड़े खतरे का सामना कर रहा है

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की जज रूथ बादेर गिन्सबर्ग के निधन पर पॉलिटिकल एक्सपर्ट डेविड फ्रेंच ने लिखा- जीवन में इतनी कंपकंपी कभी महसूस नहीं की, जितनी आज कर रहा हूं। गिन्सबर्ग को सियासी दायरे में नहीं समेटा जा सकता। लेकिन, आज गिन्सबर्ग के नाम पर सियासत ही हो रही है। विस्कॉन्सिन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों ने वोटिंग के दौरान खलल डाला। ट्रम्प- चार साल और... के नारे लगाए। यह लोग असामाजिक तत्व नहीं हैं। लेकिन, ये हो रहा है और डरा भी रहा है।

क्या कर रहे हैं रिपब्लिकन्स
जिन राज्यों में मतदान निर्णायक हो सकता है, वहां हजारों के संख्या में ट्रम्प समर्थक पहुंचने की योजना बना रहे हैं। राष्ट्रपति इन लोगों का समर्थन कर रहे हैं। पिछले महीने उन्होंने कहा था- हम मतदान पर नजर रखेंगे। जब जहां भी जाएंगे, हम वहां होंगे। कितनी हैरानी की बात है कि ट्रम्प ने लगातार दो बार लोगों से कहा कि वे दो बार वोटिंग करें। एक बार मेल से और दूसरी बार खुद पोलिंग बूथ जाकर। ये जानते हुए भी कि ये गैरकानूनी है।

क्या ये वास्तव में मुकाबला है
अब सवाल ये है कि क्या ये वास्तव में लोकतांत्रिक मुकाबला है। क्या अमेरिका में अब भी नियमों को पालन किया जा रहा है। गिन्सबर्ग के निधन के बाद राष्ट्रपति ने एमी कोने बैरेट को उनकी जगह चुना। क्या सिर्फ इसलिए कि वे पारंपरिक कैथोलिक हैं और गर्भपात पर उनके विचार रिपब्लिकन्स से मेल खाते हैं। सवाल बड़े हैं। क्योंकि, चुनाव का दिन करीब है। मैं कई दिनों से कई बातों पर विचार कर रहा हूं।

ये सिरहन क्यों
बुधवार को ट्रम्प ने कहा- मैं शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता नई सरकार को सौंपने का वादा नहीं कर सकता। ये चौंकाने वाला है लेकिन ऐसा भी नहीं है कि वे गलत कह रहे हैं। वजह भी है। ट्रम्प मेल इन बैलट्स और वोटिंग में धांधली की आशंकाएं अभी से जाहिर कर रहे हैं। आप उनका दावा देखिए। ट्रम्प कहते हैं- सत्ता सौंपने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। यही सरकार जारी रहेगी। इसलिए मैं कह रहा है कि अमेरिका संकट में है। रिपब्लिकन्स तेजी से फिर सत्ता हथियाने की तरफ भाग रहे हैं, वे ब्रेक नहीं लगाते।

मिसाल सामने है
जस्टिस गिन्सबर्ग के निधन के बाद के हफ्ते को ही ले लीजिए। उम्मीद थी कि कुछ रिपब्लिकन सीनेटर तो आवाज उठाएंगे। उम्मीद थी कि वे कहेंगे कि संविधान को ध्यान में रखा जाए और चुनाव होने तक नए जज की नियुक्ति न की जाए। कोई तो ये कहेगा- बहुत हो चुका। अब बंद कीजिए ये सब। रिपब्लिकन पार्टी के एक समर्थक कहते हैं- यह सब मौके का फायदा उठाने के लिए किया जा रहा है। गिन्सबर्ग मामले में जो रिपब्लिकन्स का विरोध कर रह हैं, अगर वो आज सत्ता में होते तो यही करते। कुछ डेमोक्रेट्स कहते हैं कि सत्ता में आने के बाद कोलंबिया और प्यूर्टो रिको को राज्य घोषित किया जाए ताकि सीनेट में पार्टी मजबूत हो सके।

कमजोर हो रहा है अमेरिका
दुनिया का सबसे अमीर और ताकतवर अमेरिका कमजोर हो रहा है। कोरोना से देश में दो लाख लोग मारे जा चुके हैं। इस मामले में हम ग्लोबल लीडर हैं। अटलांटिक मैगजीन ने लिखा- ट्रम्प कहते हैं कि सत्ता जारी रहेगी। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि चुनाव किस तरह होने वाला है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अमेरिकी लोग क्या सोचते हैं। इलेक्शन लॉ के स्टूडेंट्स या एक्सपर्ट सोच रहे हैं कि संवैधानिक संकट सामने आने वाला है। हम सुरक्षित नहीं हैं। न्यूयॉर्कर में जेफ्री टोबिन ने लिखा था- चुनाव में हिंसा हो सकती है। दोनों पार्टियों के समर्थकों में टकराव हो सकता है

सटीक बात
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के इरविन स्कूल ऑफ लॉ के प्रोफेसर रिचर्ड हैसन बहुत सटीक लेकिन फिक्रमंद करने वाली बात कहते हैं। हैसन के मुताबिक- अपनी पूरी जिंदगी के दौरान मैंने अमेरिकी लोकतंत्र की इतनी चिंता कभी नहीं की, जितनी आज कर रहा हूं। वे सही कह रहे हैं। कहीं गुटों की विचारधारा हावी है तो कहीं अकेला आदमी पागलपन दिखा रहा है। अमेरिका में राष्ट्रपति तानाशाह नहीं हो सकता। लेकिन, ये भी सही है कि ट्रम्प अमेरिका को डेमोक्रेट्स प्रभाव वाले यानी ब्लू राज्य और रिपब्लिकन दबदबे वाले रेड स्टेट्स के रूप में देखते हैं।

फिर क्या करना होगा
अगर जो बाइडेन चुनाव जीतते हैं। यानी डेमोक्रेट्स सत्ता में आते हैं तो इसका मतलब यही नहीं होना चाहिए कि वे रिपब्लिकन्स को सजा दें या उन्हें परेशान करें। उन्हें अमेरिका का गौरव वापस लाने के लिए काम करना चाहिए। शायद हमें कुछ ऐसी चीजों को खत्म करने की जरूरत भी है जो जख्म भरने में परेशानी बनती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Donald Trump Presidency Update, US Election 2020; Here's Latest Opinion From New York Times


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GaG3oX
via IFTTT

फ्रांस में फिर एक दिन में 14 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, ब्रिटेन में प्रतिबंधों का विरोध; दुनिया में 3.30 करोड़ केस

दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 3.30 करोड़ से ज्यादा हो गया है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2 करोड़ 44 लाख 05 हजार 383 से ज्यादा हो चुकी है। अब तक 9 लाख 98 हजार 688 मौतें हो चुकी हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। यूरोप के दो देशों फ्रांस और स्पेन में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां संक्रमण की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है। फ्रांस में शनिवार को 14 हजार नए मामले सामने आए।

फ्रांस : बढ़ता संक्रमण
फ्रांस में संक्रमण की दूसरी लहर भी घातक साबित हो रही है। इस हफ्ते की शुरुआत से लगभग हर दिन 13 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को 14 हजार 412 मामले सामने आए। मंगलवार को 16 से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। सरकार की परेशानी यह है कि वह सख्त प्रतिबंध लगाना तो चाहती है लेकिन कारोबारी संगठन और आम लोग इसके विरोध में उतर आए हैं।

मार्सिले में सरकार ने बार और रेस्टोरेंट्स बंद करने को कहा। लेकिन, स्थानीय प्रशासन ने इसका विरोध किया। इस शहर में दो क्लस्टर मिले हैं और दोनों रेस्टोरेंट्स से संबंधित हैं। दूसरी ओर, हेल्थ मिनिस्ट्री ने भी साफ कर दिया है कि संक्रमण को रोकने के लिए फिलहाल सावधानी से ही सबसे अच्छा उपाय है। लिहाजा, प्रतिबंधों का पालन तो करना ही होगा। फ्रांस में अब तक 5 लाख 27 हजार 446 मामले सामने आ चुके हैं।

हॉन्गकॉन्ग : हफ्तों बाद पहला मामला सामने आया
हॉन्गकॉन्ग में कई हफ्ते बाद पहला मामला सामने आया है। यहां सरकार ने इसे संक्रमण की तीसरी लहर बता दिया है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने शनिवार रात जारी बयान में कहा- यह मरीज बहरीन से आया था और जांच के दौरान एयरपोर्ट पर ही उसके संक्रमित होने का पता लगा। फिलहाल, उसकी हालत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। बहरहाल, इस मामले के सामने आने के बाद अब प्रशासन नए प्रतिबंधों पर विचार कर रहा है।

चीफ एग्जीक्यूटिव कैरी लेम ने कहा- हमने संक्रमण पर दो बार पूरी तरह काबू पाया था। लेकिन, हमारे सामने अब तीसरी लहर का खतरा है। कम्युनिटी ट्रांसफर को खतरे नकारा नहीं जा सकता। लिहाजा, सख्त उपाय किए जाएंगे।

हॉन्गकॉन्ग में कई हफ्ते बाद पहला मामला सामने आया है। यहां सरकार ने इसे संक्रमण की तीसरी लहर बताया है। (फाइल)

ब्रिटेन : जॉनसन की मुश्किल
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए कई सख्त प्रतिबंध लगाए हैं। नागरिक तो इसका विरोध कर रही है रहे थे, अब संसद में भी जॉनसन की परेशानी बढ़ गई है। सांसदों का कहना है कि जॉनसन ने संसद और सांसदों को भरोसे में लिए बिना प्रतिबंधों का आदेश जारी किया। इसके वजह से लोगों में सरकार के खिलाफ नाराजगी बढ़ रही है। हाल ही में एक सर्वे भी किया गया। इसके नतीजों के मुताबिक, प्रतिबंधों के पहले ही हफ्ते में सरकार की लोकप्रियता में तीन फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए कई सख्त प्रतिबंध लगाए हैं। शनिवार को उनकी ही पार्टी के कुछ सांसदों ने इसका विरोध किया। (फाइल)

पेरू : साल के आखिर तक रह सकता है आपातकाल
संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर लैटिन अमेरिकी देश पेरू ने सख्त रवैया अपनाया है। यहां राष्ट्रीय आपातकाल 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। प्रेसिडेंट मार्टिन विजकारा ने कहा- इस बात की संभावना है कि यह इमरजेंसी साल के आखिर तक बनी रहे। फिलहाल, हम इसे 31 अक्टूबर तक बढ़ा रहे हैं। पेरू की हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा- हम जानते हैं कि लोगों को कुछ प्रतिबंधों से काफी परेशान होना पड़ रहा है। लेकिन, कोविड-19 से बचने का फिलहाल यही उपाय है कि हम हर सावधानी बरतें। मास्क और सैनिटाइजेशन का खास ध्यान रखें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्रांस की राजधानी पेरिस की एक सड़क से गुजरती महिला। यहां पिछले हफ्ते हर दिन 13 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। सरकार सख्त प्रतिबंध लगाना चाहती है, लेकिन इनका विरोध शुरू हो गया है। (फाइल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kVn6Wx
via IFTTT

Recommended Recipe for you: